भारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के लिए हो रहा चुनाव जीत लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बड़ी सफलता मिली है। भारत कड़े मुकाबले में 4 साल की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया है। भारत ने चीन समेत अन्य देशों को पीछे छोड़ते हुए ये सफलता हासिल की।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारत की जीत बड़ी है और उसे 53 में से 46 वोट मिले हैं। भारत का चुनाव गुप्त मतदान से हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कड़े मुकाबले में इस बड़ी जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, भारत को 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले 4 साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया। टीम को एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से जीत हासिल करने के लिए बधाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें