चालक दल के 10 सदस्यों के साथ उड़ान भरने के बाद जापान का सैन्य हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इससे खलबली मच गई है। जापान के तटरक्षक दलों ने दावा किया है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 10 सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है। विदित हो कि, जापान का यह सैन्य हेलीकॉप्टर ऐसे वक्त में गायब हुआ है, जब पिछले कई महीनों से उत्तर कोरिया के बॉर्डर पर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है और इसके चलते उत्तर कोरिया के साथ इन देशों की तनातनी बढ़ गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जापान के तट रक्षक का कहना है कि वह सेना के एक हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहा है जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और दक्षिणी जापानी द्वीप के पास लापता हो गया था। तटरक्षक बल ने कहा कि उसे जानकारी मिली कि ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर गुरुवार शाम को मियाको द्वीप के उत्तर में एक मिशन पर राडार से गायब हो गया।
Image Source : Agniban
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें