मध्य प्रदेश में जंगल माफिया और जंगल में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं इस बात का अंदाजा बुरहानपुर के नेपानगर के थाने में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात बेखौफ होकर करीब 60 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने न केवल पुलिस थाने पर हमला किया बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने 2022 में चौकी से बंदूकें लूटने के आरोपियों को, जिन्हें पुलिस ने महज एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था,उन्हें भी इस हमले के दौरान छुड़ा लिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आदिवासियों का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। 60 से अधिक आदिवासियों ने गुरुवार की देर रात नेपानगर थाने पर हमला बोल दिया। आदिवासियों ने यहां लॉकअप में बंद तीन आरोपियों को मुक्त करा लिया है। आरोप लगाया कि गौर खेड़ा गांव में वन कर्मचारियों ने कई आदिवासियों के साथ मारपीट की थी। यहां तक कि उनके घर तोड़ते हुए सारा सामान उठा ले गए थे। वहीं विरोध करने पर पुलिस ने तीन आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया था। 3 पुलिस जवानों को भी चोटे आई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें