झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। मीडिया सूत्रों की माने तो, रविवार को भी उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की। मामला देर रात शांत हुआ। सोमवार सुबह प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया। शहर में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2 पक्षों के बीच चौक में लगे झंडे को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान फायरिंग की भी खबर है। बता दे, रामनवमी से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं शांत नहीं हो रही हैं। रविवार को भी जमशेदपुर में दो पक्षों में हिंसा हुई। मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में रविवार को दो गुटों के बीच पथराव हो गया। एएसएसपी प्रभात कुमार ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है। जो लोग जमा हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया है। पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है, रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी तैनात है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखे और प्रशासन का सहयोग करें। सोमवार सुबह प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें