दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जहां बड़ी और दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। वहीं स्टार्टअप्स ने भी क्रांति कर रखी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार, एक स्टार्टअप ASYNC ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक A1 को लॉन्च किया है। यह एक ऑल-टेरॉन E-Bike है। और इसमें भी पैडल ड्राइव सिस्टम दिया गया है जैसा रेगुलर साइकिलों में दिखता है। ASYNC A1 में कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि 2 अलग-अलग कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है। इस E-Bike का स्टैंडर्ड वेरिएंट सिंगल चार्ज में वेरिएंट सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर और Pro वेरिएंट 240 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ASYNC A1 इलेक्ट्रिक बाइक को Indiegogo क्राउडफंडिंग के माध्यम से लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक बाइक को फिलहाल अमेरिकन मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसकी कीमत 1899 डॉलर (लगभग 1,55,000 रुपये) से शुरू होती है। जबकि प्रो वर्जन की कीमत 2399 डॉलर (लगभग 1,96,000 रुपये) बताई गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें