अमेरिका में IT सेक्टर में भारी छंटनी को लेकर अमेरिकी सांसद काफी चिंतित हैं। IT सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई है। मीडिया की माने तो, सिलिकॉन वैली से कुछ सांसदों के समूह ने अमेरिकी आव्रजन एजेंसी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नौकरी गंवाने के बाद भी बेहद दक्ष H-1B वीजाधारकों को देश में ही रोका जाए। भारतीय IT पेशेवरों में इस वीजा की काफी मांग है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों द्वारा हाल में छंटनी का सिलसिला शुरू किए जाने के बाद हजारों की संख्या में विदेश में जन्मे कुशल पेशेवरों ने नौकरी गंवा दी है। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रौद्योगिकी उद्योग में बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई है। सिलिकॉन वैली से कुछ सांसदों के समूह ने अमेरिकी आव्रजन एजेंसी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नौकरी गंवाने के बाद भी बेहद दक्ष H-1B वीजाधारकों को देश में ही रोका जाए। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों में इस वीजा की काफी मांग है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों द्वारा हाल में छंटनी का सिलसिला शुरू किए जाने के बाद हजारों की संख्या में विदेश में जन्मे कुशल पेशेवरों ने नौकरी गंवा दी है। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं। पिछले साल नवंबर से करीब दो लाख आईटी पेशेवरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उद्योग के लोगों का कहना है कि इनमें भारतीय आईटी पेशेवरों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत के बीच है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें