दिल्ली: मीडिया सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है।सीबीआई ने रविवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
मीडिया की खबर के अनुसार आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल की लड़ाई ये सीबीआई का समन भेजने से नहीं रुकेगी। 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने से उनकी आवाज नहीं दबेगी।
Image: File photo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें