ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 10,000 कर दिया है। यानी आप बिना किसी रोक-टोक के पूरा का पूरा आर्टिकल यहां लिख सकते हैं। इतना ही नहीं अब ट्विटर पर बोल्ड और इटैलिक जैसी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। मीडिया की माने तो ट्विटर ने क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर भी पेश किया है। यानी अब ट्विटर से पैसा भी कमा सकेंगे। हालांकि, ये सभी फीचर केवल ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को ही मिलेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर ने पुष्टि की कि ट्विटर ब्लू यूजर के लिए एक ट्वीट की वर्ड लिमिट अब 10,000 कैरेक्टर है। कंपनी ने आगे कहा कि यूजर्स बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेटिंग का इस्तेमाल कर टेक्स्ट के स्टाइल को भी कस्टमाइज कर सकेंगे। ट्विटर राइट ने ट्वीट किया है कि हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Twitter #TwitterBlue #TwitterCharacterLimit #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें