गुजरात पुलिस ने परीक्षाओं में चल रही धांधली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गुजरात के भावनगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग असली उम्मीदवारों की जगह बैठ कर एग्जाम देते थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में सरकारी भर्ती परीक्षा में चल रहे घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात के भावनगर जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जो सरकारी भर्ती परीक्षा में असली उम्मीदवारों की जगह नकली उम्मीदवारों को बिठाते थे। पुलिस के मुताबिक, ये घोटाला 11 साल से चल रहा था। ज्ञात हो कि, पुलिस ने अब तक के बड़े घोटाले को उजागर किया है। इसे लेकर पुलिस ने करीब 36 लोगों पर कार्रवाई की है। भावनगर पुलिस ने बताया कि डमी कांड के मुद्दे को लेकर 36 लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सरकारी परीक्षा में शामिल होने वाले 36 लोगों को डमी उम्मीदवार के रूप में पाया और उन्हें गिरफ्तार किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें