कर्नाटक विधानसभा चुनाव : एच डी देवगौड़ा ने जारी किया घोषणापत्र

0
126

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने चुनावी वादों की घोषणा करने लगी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में अब पूर्व प्रधानमंत्री और जद के नेता एच.डी. देवगौड़ा ने बेंगलुरु में घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में उन्होंने महिला सशक्तिकरण से लेकर किसानों के विकास के कार्यों पर जोर दिया है। वहीं उन्होंने 12 सूत्रीय घोषणापत्र में वादा किया है कि पार्टी स्त्री शक्ति समूह द्वारा लिए गए कर्ज को माफ करेगी। वहीं एक साल में 5 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे और गर्भवती महिलाओं को 6 महीने में 6 हजार रुपये भत्ता, विधवाओं की पेशन को बढ़ाकर 900 रूपये से 2500 रुपये कर दिया जाएगा।

मीडिया सूत्रों की माने तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 होने में एक महीने से कम का समय बचा हुआ है। इस बीच एक बार फिर से महिला आरक्षण बिल का मुद्दा कर्नाटक में गरमा गया है। दरअसल, भारत के पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिये उन्होंने पीएम मोदी से महिला आरक्षण बिल पर दोबारा से विचार करने को कहा है। मीडिया के अनुसार, दो पन्नों के इस पत्र को एचडी देवेगौड़ा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। शनिवार (15 अप्रैल) को किये गये ट्वीट में देवेगौड़ा ने लिखा कि मैंने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे महिला आरक्षण विधेयक को फिर से पेश करने पर विचार करने का अनुरोध किया था।

Image Source : India TV Hindi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here