कल से इस वर्ष का सैन्य कमांडरों का पहला सम्मेलन शुरू हो रहा है। यह सम्मलेन 21 अप्रैल तक चलेगा जिसके पहले दिन कल सैन्य कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे और इसके बाद सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी अधिकारी दिल्ली पहुंचेंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 19 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वर्ष में दो बार सैन्य कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया जाता है और और यह सेना से जुड़ी नीतियों और विषयों पर विचार कर निर्णय लेने का महत्वपूर्ण मंच है। सम्मेलन में 2023 – बदलाव का वर्ष के अंतर्गत तय की गई गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अग्निपथ योजना, डिजिटीकरण और यांत्रिकीकरण की भी समीक्षा की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार सम्मेलन में मौजूदा और भविष्य में उभरने वाली सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा और सेना की संचालन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #IndianArmy #Army #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें