रविवार को बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश के कस्बा कुष्ठिया में अपना 16वां वीजा आवेदन केंद्र खोल दिया है। नए वीजा आवेदन केंद्र का उद्घाटन उच्चायुक्त प्रणय वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र कुष्ठिया-3 से सांसद महबूबुल आलम हनीफ उपस्थित थे। वीजा आवेदन केंद्र खुलने से कुष्ठिया और इसके आस-पास के निवासियों को भारत जाने के लिए वीजा प्राप्त करने में आसानी होगी।
इस नए वीजा केंद्र के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रणय वर्मा ने बांग्लादेश के लोगों के लिए वीजा सुविधाओं में लगातार बेहतरी के लिए किये गए प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस नए वीजा केंद्र की स्थापना से दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। दोनों ही देशों के लोगों ने स्वाधीनता संग्राम 1971 के दौरान कुर्बानी दी थी।
उच्च आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए वीजा केंद्र के खुल जाने से पर्यटन, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ेगा।
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग का ये विश्व में सबसे बड़ा केन्द्र है। भारत आने वाले पर्यटकों में से सबसे अधिक पर्यटक बांग्लादेश के होते हैं। इनमें चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने वाले बांग्लादेशी भी शामिल हैं। वर्ष 2019-20 में ढाका में 16 लाख से अधिक वीजा जारी किए गए थे।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #Bangladesh
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें