सैमसंग ने आज नया 5G फोन पेश किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M14 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन में वॉइस फोकस फीचर दिया गया है, जो आईफोन में मिलने वाले वॉइस आइसोलेशन की तरह काम करता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, Samsung Galaxy M14 5G फोन दो RAM वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4GB RAM और 6GB RAM दी गई है। दोनों ही मॉडल 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। कीमत की बात करें तो फोन के 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है तथा 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है। इस Samsung फोन की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी जिसे अमेज़न इंडिया व रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह फोन Berry Blue, Smoky Teal और Icy Silver कलर में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy M14 5G फोन 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP के प्रायमरी कैमरा, 2MP का डेफ्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के वॉटर नॉच डिजाइन के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें