IPL के 16वें सीजन में मुंबई की टीम से कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला। मीडिया सूत्रों की माने तो, अर्जुन ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 2 ओवर किए। उन्होंने मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। अर्जुन ने पहले ओवर में 5 रन दिए और फिर दूसरे ओवर में 12 रन दिए। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को IPL के 22वें मुकाबले में 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। मुंबई के इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर को IPL में डेब्यू करने का मौका मिला।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेटे के डेब्यू पर सचिन तेंदुलकर ने एक भावुक पोस्ट किया। पोस्ट कर सचिन ने ट्विटर पर अर्जुन के लिए लिखा, ”अर्जुन आपने आज एक क्रिकेटर के रूप में अपने सफर में एक बड़ा कदम लिया है। पिता होने के नाते मैं जानता हूं कि आप इस खेल को वह सम्मान देना जारी रखेंगे जिसका यह हकदार है। आपने इस स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। मुझे इस बात का भरोसा है कि आप आगे भी ऐसा करते रहेंगे। यह एक सुखद यात्रा की शुरुआत है। मेरी ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें