हरियाणा के करनाल में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मीडिया की माने तो, करनाल में तीन मंजिला इमारत गिरने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। जबकि 20 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 150 से अधिक मजदूर वहां रह रहे थे, हादसे के बाद कई लोग खिड़की के जरिए बाहर निकल आए। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। उपायुक्त का कहना है कि जांच कमेटी बनाई गई जो मामले की जांच करेगी। हादसे के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बचाव अभियान जारी होने के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है। करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने पुष्टि की है कि 4 शव निकाले गए हैं और सभी मृतक प्रवासी मजदूर हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,करनाल के तरावड़ी में मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। शिव शक्ति नामक एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त इमारत में कई मजदूर सो रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें