आज से दिल्ली में Apple स्टोर की शुरुआत हो चुकी है। मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में Apple का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर खोला गया है। मुंबई के बाद अब Apple का स्टोर देश की राजधानी नई दिल्ली में खुल गया है। दिल्ली में Apple साकेत स्टोर की ओपनिंग भी टीम कुक के हाथों हुई।
मीडिया सूत्रो की माने तो, आज से दिल्ली में Apple स्टोर की शुरुआत हो चुकी है। Apple के साकेत स्टोर और मुंबई स्टोर और पहले से भारत में मौजूद अन्य स्टोर में बड़ा फर्क यही है कि जो पहले से Apple स्टोर भारत में चल रहे हैं, वे Apple की ओर से अधिकृत हैं, जबकि ये जो दो नए स्टोर खुले हैं, उस पर पूरा कंट्रोल Apple का ही है। इन दोनों स्टोर में सिर्फ Apple के प्रोडक्ट आपको मिलेंगे, जबकि ऑथराइज्ड स्टोर में थर्ड पार्टी कंपनियों के प्रोडक्ट भी होते हैं। Apple के दिल्ली स्टोर में Apple के अन्य स्टोर की तरह ही उसके सभी तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे। आप Apple स्टोर से Apple के आईफोन समेत मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें