Twitter आज से सभी अकाउंट से फ्री वाले ब्लू टिक हटा रही है। मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, Twitter ने ब्लू टिक को लेकर एक बार फिर नया एलान कर दिया है। Twitter ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। हम लीगेसी सत्यापित चेकमार्क को आज से हटा रहे हैं। कल से फ्री वाले सभी ब्लू टिक दिखना बंद हो जाएंगे। और यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा।
मीडिया सूत्रो की माने तो, Twitter ने इसकी जानकारी दी है, कंपनी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद ट्विटर पर ब्लू टिक बनाएं रखने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होगा और आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। दरअसल इससे पहले Twitter ने पिछले महीने इस बात का ऐलान किया था कि कंपनी 1 अप्रैल के बाद से फ्री वाले ब्लू टिक प्लेटफार्म से हटा रही है लेकिन कंपनी में एकाएक इतने अकाउंट से ब्लू चेकमार्क को हटाने के लिए कोई कोड या तरीका नहीं था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें