कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को एक लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबला खेला गया। मीडिया की माने तो, दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम गेंद पर मुकाबला जीत लिया। KKR ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बनाए। इस दौरान केकेआर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका। जब KKR की पारी लड़खड़ा रही थी, तब फैंस को एक बार फिर से रिंकू सिंह से उम्मीदे जगी। लेकिन रिंकू सिंह भी इस मैच में रन नहीं बना सके। रिंकू एक खराब शॉट खेलते हुए अक्षर पटेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनकी इस गलती को लेकर पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन्हें जमकर सुनाया है। KKR के लिए खराब बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह के आउट होने के बाद युवराज खुद को रोक नहीं सके और उनकी क्लास लगा डाली। युवराज ने रिंकू सिंह के अलावा मंदीप को भी सुनाया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम रन बनाने के लिए हांफती नजर आई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। मनदीप सिंह और रिंकू सिंह खराब शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। मनदीप ने 11 गेंदों में 12 और रिंकू 8 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों बल्लेबाजों से दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह खासे नाराज हो गए। उन्होंने ट्विटर पर दोनों बल्लेबाजों की एप्रोच को लेकर क्लास लगाई और एक तरह से दोनों बल्लेबाज को सीख दी। युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा- इस स्थिति में मनदीप सिंह और रिंकू सिंह की एप्रोच से खुश नहीं हूं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें