अमेरिका ने रूस से अपील की है कि वह एक साल से भी अधिक समय से चले आ रहे रूस यूक्रेन जंग को रोके। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं भारत से भी अमेरिका कई बार आग्रह कर चुका है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहे कि इस जंग को वह रोकें। लेकिन इसके बावजूद बाइडन प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि इस जंग से भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने गुरुवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को तोड़ने के बजाय सही मायनों में मजबूत किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, एक साल से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अमेरिका ने रूस से युद्ध को रोकने की अपील की है। साथ ही भारत से भी आग्रह किया कि वह रूसी राष्ट्रपति को युद्ध से पीछे हटने को कहें। हालांकि बाइडन प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि इस युद्ध का अमेरिका-भारत के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है। मीडिया के अनुसार, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने गुरुवार को कहा कि रूस-युक्रेन युद्ध ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को तोड़ने के बजाय वास्तव में मजबूत किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि हमने हमेशा यूक्रेन में रूस के युद्ध के लिए समान दृष्टिकोण साझा नहीं किया है। लेकिन हम इस बात को साझा करते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द समाप्त होना चाहिए।
Image Source : IndiaTV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें