Vi के प्लान में मिल रही है 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग

0
134

5G के मामले में वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल से पीछे है। कंपनी ने अभी तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है ऐसे में कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए दो तगड़े प्लान्स लॉन्च किए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वोडाफोन आइडिया की तरफ से 368 रुपये और 369 रुपये के दो ऐसे लाए गए हैं जिनमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। भारत में इस समय सिर्फ जीयो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ही टेलिकॉम सर्विस प्राइवडर हैं। जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया कस्टमर बेस के मामले में तीसरे नंबर पर है। तीनों ही कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए नए रिचार्ज प्लान लाती हैं, इस बीच वोडाफोन आइडिया ने दो ऐसे रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिसके बाद से जियो और एयरटेल की धड़कने बढ़ सकती हैं। वोडाफोन ने हाल ही में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। ज्ञात हो कि, 5G के मामले में वोडाफोन आइडिया जियो और एयरटेल से पीछे है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। Vi अपने यूजर्स के लिए नए मोबाइल प्लान पेश कर रहा है। वीआई अपने एक्टिव कस्टमर बेस को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। टेलिकॉम कंपनी Vi ने 368 रुपये और 369 रुपये की कीमत वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में आपको कॉलिंग से लेकर इंटरनेट डेटा तक सब कुछ अनलिमिटेड मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here