मध्यप्रदेश में अवैध ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन ज़ोन में लगभग 11 तस्करों को पकड़कर जेल भेजा गया है। उज्जैन के साथ-साथ मंदसौर और नीमच में भी कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्रग्स माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर उज्जैन जोन में मादक पदार्थों के 11 तस्करों को केन्द्रीय जेल भेजा है। मादक पदार्थों के उत्पादन, व्यवसाय एवं तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वालों की अब खैर नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नार्को ड्रग्स से संबंधित माफिया के विरुद्ध व्यापक और कठोर कार्रवाई करने के उद्देश्य से उज्जैन जोन के जिलों में पुलिस ने विस्तृत डेटा बेस तैयार कर उनका विश्लेषण किया है। ड्रग्स माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध कारगर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दे दिए। अब ड्रग्स माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी। उज्जैन जोन में पिछले 24 घंटे में 11 कुख्यात ड्रग तस्करों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तस्करों पर PIT, NDPS एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें