Home Top News उत्तराखंड: हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मीडिया की माने तो, मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। करीब सात माह बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 % से अधिक है। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को भी राज्य में 141 लोग संक्रमित पाए गए। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें