ईद-उल-फितर आज देश के विभिन्न भागों में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। आज ही के दिन महीने भर के रमजान का समापन भी होता है। श्रद्धालु मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता करेंगे। दिल्ली में ईद की नमाज जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और शाही ईदगाह में होगी। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। खाड़ी देशों में ईद कल मनाई गई थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के संपन्न होने का प्रतीक है और यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावना फैलाता है। उन्होंने कहा कि ईद सभी को एकजुटता और आपसी सद्भाव का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सद्भाव की भावना से भरा है और सभी को शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रपति ने लोगों से समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईतर-उल-फितर के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने आशा जताई कि यह त्योहार समाज मे सद्भावना और करूणा की भावना का प्रसार करेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
आज जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर के अवसर पर ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने भी ईद पर बधाई देते हुए कहा है कि, मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। आज बहुत तदाद में लोग नमाज पढ़ रहे हैं। अल्लाह कोविड जैसी बीमारियों से दुनिया को निजात दे। मैं दुआ करता हूं कि हमारे मुल्क से जितनी भी नफरते हैं वो मिट जाएं और मुल्क तरक्की करे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें