मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक महीने से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा ज़िले के रोडे गाँव से गिरफ़्तार कर लिया है। इसी गाँव में जरनैल सिंह भिंडरांवाले का जन्म हुआ था। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक अमृतपाल सिंह को मोगा से पकड़ा गया है। अजनाला कांड के बाद से ही अमृतपाल फरार था। पंजाब पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया है।
गिरफ़्तारी से पहले न्यूज़ एजेंसी ANI के द्वारा ट्वीट किये गए एक वीडियो में अमृतपाल सिंह वहाँ के गुरुद्वारे में लोगों को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं।
#WATCH | Earlier visuals of Waris Punjab De's #AmritpalSingh at Gurudwara in Moga, Punjab.
He was arrested by Punjab Police from Moga this morning and is likely to be shifted to Dibrugarh, Assam. pic.twitter.com/2HMxTr50s7
— ANI (@ANI) April 23, 2023
पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस बात की पुष्टि की है। इस ट्वीट में बताया गया है कि, ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा ज़िले के रोडे गाँव से गिरफ़्तार किया गया है। यह ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गाँव है।
इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोई भी फर्जी ख़बर साझा न करें। साथ ही नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का अनुरोध किया है।
#AmritpalSingh arrested in Moga, Punjab.
Further details will be shared by #PunjabPolice
Urge citizens to maintain peace and harmony, Don't share any fake news, always verify and share.
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 23, 2023
पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने इस मामले को लेकर कहा है कि, अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन हुई है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें