प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार (24 अप्रैल) को केरल पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदह यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही एक युवा कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के दौरे को केरल में युवाओं और अल्पसंख्यकों को अपने पाले में लाने के उद्देश्य से अपने सम्पर्क अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग करना चाहती है। बंदरगाह शहर कोच्चि में सोमवार को एक रोड शो के बाद प्रधानमंत्री वहां एक युवा कार्यक्रम-युवम 2023 में शामिल होंगे जिसके बारे में बीजेपी को उम्मीद है कि ये कार्यक्रम केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह शाम करीब 5 बजे कोच्चि के नेवल बेस हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वह रोड शो के जरिए विपक्ष को अपनी ताकत दिखाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे में युवाओं और ईसाई समाज के पादरियों से बातचीत तक शामिल है। इसके अलावा वह मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरान भाजपा के लिए बेहद खास होने वाला है। तय कार्यक्रम के अनुसार, कोच्चि नेवल बेस हवाई अड्डे पर उतरने के बाद शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवल बेस से सेक्रेड हार्ट्स कॉलेज ग्राउंड तक रोड शो करेंगे। इस दौरान वह करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें