महाराष्ट्र में नागपुर के हिंगाना स्थित MIDC के निपानी गांव में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक से जोरदार ब्लास्ट हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस धमाके के बाद कंपनी में आग लग गई। ये आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और इस आग में करीब 3 मजदूरों की मौत हो गई और 3 मजदूर झुलसे हुए बताए जा रहे हैं। घायलों का पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, नागपुर की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हैं। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए हैं। मीडिया के अनुसार, इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट कर शोक जताया है। उपमुख्यमंत्री ने तत्काल नागपुर के कलेक्टर से इस संबंध में समन्वय करने को कहा है। देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ट्वीट कर कहा कि नागपुर के कलेक्टर मुंबई में मीटिंग में व्यस्त हैं और वो लगातार कॉर्डिनेटिंग में लगे हुए हैं। घटनास्थल पर तहसीलदार पहुंच रहे हैं। घायल हुए मजदूरों का नजदीकी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें