NIA की टीम बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 17 ठिकनों पर छापेमारी कर रही है। टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के घर को खंगाल रही है। PFI देश में प्रतिबंधित संगठन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय जांच की कार्रवाई जारी है। NIA ने देशभर में PFI के ठिकानों पर छापा मारा है। देशभर में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, NIA ने बिहार के दरभंगा जिले के उर्दू बाजार में स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा के ठिकाने पर छापा मारा है। PFI के साथ संबंध के सिलसिले में सिंघवाड़ा पुलिस थाना के शंकरपुर गांव के रहने वाले महबूब के घर पर भी छापेमारी हुई है। NIA के अधिकारी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा में तलाशी ले रहे हैं। NIA बिहार में 12, UP में दो और पंजाब के लुधियाना और गोवा में एक-एक जगह पर तलाशी ले रही है। हालांकि NIA के अधिकारी ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें