जो बाइडेन 80 साल के हैं। वे अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। डॉक्टरों ने बाइडेन के फरवरी में सेहत से जुड़े टेस्ट किए थे। इसके बाद घोषणा की थी कि वो ड्यूटी के लिए फिट हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2020 में डोनाल्ड ट्रंप को हराया था और जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी दोबारा उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश करेंगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि वह जनता को अपनी दोबारा चुनाव की योजना के बारे में जल्द ही बताएंगे। व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने कहा कि मैं जल्द ही अपनी चुनाव लड़ने की योजना के बारे में बता दूंगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें