कैथल के गांव नौच स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपये गबन कर फरार होने वाले आरोपी कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को तीन पत्ती व ड्रीम इलेवन जैसे ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगाने की लत थी। सट्टा खेलते हुए वह इस हद तक पहुंच गया कि उसने देनदारी बढऩे पर अपनी जमीन भी बेची दी थी। फिर भी गेम की लत नहीं छुटी तो आरोपी बैंक कैशियर ने बैंक उपभोक्ताओं खातों से नकदी का गबन करना शुरू कर दिया। आरोपी पिछले करीब एक-डेढ़ साल से लोगों के खातों से रुपये निकाल कर सट्टा खेल रहा था। पुलिस ने उसे कैथल शहर से ही गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कैथल के गांव नोच में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का कैशियर के फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। जहां कैशियर रामवीर ने बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के 1 करोड़ 70 लाख रुपये का फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फ्रॉड लगभग डेढ़ साल से इस काम को अंजाम देता आ रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मामला और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। विदित हो कि, जो लोग बैंक में पैसे जमा कराने आते थे, कैशियर उन्हें रसीद दे देता था, लेकिन उनके खाते में पैसे जमा नहीं करता था।
Image Source : Amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें