ब्रिटिश कार कंपनी MG मोटर्स की ओर से भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया गया है। मीडिया की माने तो, यह कंपनी की ओर से दूसरी इलेक्ट्रिक कार है MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, MG मोटर्स ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी है। इस कीमत के साथ यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इसे दो वेरिएंट में बेचा जाएगा। दूसरे वेरिएंट की कीमत अभी नहीं बताई गई है। कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। यह 2 दरवाजों वाली 4 सीटर कार है, जो काफी कॉम्पैक्ट साइज में आती है। इसकी लंबाई 3 मीटर से भी कम है। कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होकर 230 KM की रेंज ऑफर करेगी और इसे एक महीने चलाने का खर्च सिर्फ 599 रुपये है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें