मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ‘सियासी गुरु’ प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया की माने तो वे दोपहर 12:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने सिख धर्म की परंपरा के अनुरूप सिर पर केसरिया पटका बांध प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह यहां करीब 10 मिनट रुके। उन्होंने हाथ जोड़कर दिग्गज अकाली नेता को पुष्प अर्पित किए।
मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम के साथ मनोहर लाल खट्टर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर सेक्टर 28 चंडीगढ़ में रखा गया है। उनके पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें