देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसरों में, रिलायंस जियो ने अपनी ट्रू 5जी सर्विस शुरु कर दी है। मीडिया की माने तो, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की गई है। अब देश भर से चारधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5जी की अल्ट्रा हाईस्पीड का फायदा मिलेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की गई है। अब देश भर से चारधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5जी की अल्ट्रा हाईस्पीड का फायदा मिलेगा। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने रिलायंस Jio True 5G सर्विस का उद्घाटन किया। Jio True 5G लॉन्च के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो मैसेज में कहा, “रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के चारधाम परिसर में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की है। चारधाम यात्रा के प्रारंभ में ही 5G सेवाएं शुरु करने के लिए और राज्य के डिजिटल परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए मैं जियो को बधाई व धन्यवाद देता हूं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें