उत्तर कोरिया की बार-बार परमाणु हमले की धमकियों के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सख्त चेतावनी सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून सुक येओल ने उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे का मुकाबला करने के लिए बुधवार को एक नयी योजना का अनावरण किया। इस दौरान दोनों देशों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि परमाणु या इस तरह का कोई भी हमला करने का परिणाम उसके ‘‘शासन का अंत होगा।“ इस दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे को रोकने के प्रयास के तहत दक्षिण कोरिया में समय-समय पर अमेरिका की परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने, दोनों देशों के बीच प्रशिक्षण को मजबूत करने और अन्य कदम उठाने का आह्वान किया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अमेरिका और उत्तर कोरिया की दुश्मनी बढ़ती जा रही है। अमेरिका दक्षिण कोरिया को हथियार एवं अन्य जरूरी सैन्य-संसाधन मुहैया करा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका उत्तर कोरिया पर और पाबंदियां लगाने की वकालत भी कर रहा है। उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार दागने वाली मिसाइलों के परीक्षण किए और अमेरिका-दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी। अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से दी जा रही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल की धमकी गंभीर हैं। यदि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। किम जोंग को अपने शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें