अमेजन ने अपने वार्षिक प्लान की कीमत में कोई बदलवा नहीं किया है लेकिन, मंथली और क्वाटर्ली प्लान्स के लिए अब पहले से कहीं ज्यादा कीतम चुकानी पड़ेगी। इससे पहले कंपनी ने 2021 दिसंबर में प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Amazon ने इंडिया में प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कुछ ही महीने पहले अमेजन ने प्राइम मेंबरशिप की कीमतों को घटाया था लेकिन अब कंपनी ने अपनी मेंबरशिप की कीमत में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अमेजन की तरफ से Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा कर दिया गया है। ऐसे में वीडियो और वेब शोज देखना और म्यूजिक सुनना महंगा हो गया है। विदित हो कि, Amazon Prime के सिंगल सब्सक्रिप्शन प्लान में आपको Prime Video, Prime Music जैसी कई तरह की सर्विस मिलती हैं। इस बीच उन यूजर्स के लिए राहत की बात है, जिन्होंने एनुअप सब्सक्रिप्शन प्लान लिया हुआ है। क्योंकि एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले यूजर्स पुराने कीमत पर ही अमेजन प्राइम वीडियो का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले अमेजन ने अपने प्राइम मेंबरशिप प्लान में आखिरी बढ़ोतरी दिसंबर 2021 में की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें