क्या कोई 10 साल का बच्चा दसवीं कक्षा पास कर सकता है। यह सुनकर आप सभी को अजीब जरूर लगेगा और आश्चचर्य भी होगा मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक 10 दस साल के लड़के ने ये कारनामा कर दिखाया है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अयान गुप्ता ने केवल दस साल की आयु में ही दसवीं कक्षा पास कर एक इतिहास रच दिया है। ज्ञात हो कि, कल यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के परिणामों को घोषित किया गया। इसमें 10वीं की परीक्षा में अयान ने 77 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। अयान के इस उपलब्धि को देखकर परिवार वालों में खुशी का माहौल है। इस खुशी के माहौल में उनके यहां बधाई देने वाला का भी तांता लगा हुआ है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं के परिणाम में जिले के 10 वर्षीय अयान गोयल ने इतिहास रच परिवार का नाम रोशन किया है। अयान ने दसवीं में 76.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने पर परिवार में जश्न का माहौल है। पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं अयान ने अपनी पढ़ाई बुलंदशहर के जहांगीराबाद में स्थित शिवकुमार जनता इंटर कालेज से की है। अयान के पिता मनोज गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट है। आयन के पिता मनोज गुप्ता ने बताया कि वह बचपन से पढ़ाई में काफी तेज था। पहली के बाद सीधे नौवीं कक्षा में प्रवेश करवा दिया। नौ साल की उम्र में अयान ने पहले नौवीं कक्षा पास की और फिर 10 साल की उम्र यूपी बोर्ड हाई स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें