मारुति की कारों को लेकर वेटिंग की समस्या जल्द खत्म होने जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह 10 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता वाले एक नए संयंत्र की स्थापना पर विचार कर रही है। घरेलू बाजार के साथ निर्यात की बढ़ती मांग पूरा करने के लिए यह संयंत्र लगाने की योजना है। एमएसआई के चेयरमैन आर सी भार्गव ने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में इस नए संयंत्र की स्थापना से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संयंत्र इस समय हरियाणा के सोनीपत में निर्माणाधीन संयंत्र से अलग स्थापित किया जाएगा। हालांकि, अभी नए संयंत्र पर किए जाने वाले निवेश और उसकी जगह के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 लाख वाहन उत्पादन की वार्षिक क्षमता वाला नया संयंत्र लगाने के प्रस्ताव को सिद्धांत रूप से स्वीकार कर लिया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में 8,211 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 के दोगुने से अधिक है। इससे उत्साहित कंपनी ने देश में नया कारखाना लगाने का ऐलान कर दिया। इससे उसकी सालाना उत्पादन क्षमता में 10 लाख वाहनों का इजाफा होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें