दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में CBI से जुड़े केस में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12मई तक बढ़ा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CBI वाले मामले में न्यायिक हिरासत की समाप्ति होने पर मनीष सिसोदिया को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। मामले की सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि CBI को बताना चाहिए कि मामले की जांच पूरी हुई है या नहीं, आगे कहा कि CBI ने सिसोदिया को षड्यंत्रकारी बताया है। जिसके बाद कोर्ट ने CBI से पूछा कि क्या जांच पूरी हुई है या नहीं, इसपर CBI ने जवाब देते हुए कहा कि पूरी हो गई है। CBI शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है, CBI ने इसी मामले में 26फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। NIA ने 25अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया था। ये पहली बार था जब किसी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को नामजद किया गया हो, कोर्ट ने इस आरोप पत्र पर विचार करने के लिए 12मई की तारीख तय की थी।
मीडिया की माने तो, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गुरुवार को CBI द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में न्यायिक हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें