WhatsApp में आया Personal Chat Lock का फीचर, कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक

0
106

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी का यह नया फीचर प्राइवेसी को और अधिक सिक्योरिटी देगा। व्हाट्सऐप पिछले कुछ दिनों से अपने प्लेटफॉर्म में सुरक्षा और प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दे रहा है और लगातार इससे रिलेटेट अपडेट रिलीज कर रहा है। अब व्हाट्सऐप की तरफ से प्राइवेसी को और अधिक सिक्योर करने के लिए चैट लॉक फीचर रिलीज किया गया है। अभी कुछ ही दिन पहले व्हॉट्सऐप ने यूजर्स को एक नंबर से 4 डिवाइस में लॉगिन करने का ऑप्शन दिया था और अब यूजर्स को चैट लॉक फीचर भी मिल गया है। हालांकि अभी यह सभी यूजर्स के लिए नहीं है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स को इसको रोलआउट किया गया है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp वर्ल्डवाइड एक बहुत ही पॉपुलर है, कंपनी नए-नए फीचर्स को ऐप में जोड़ने के लिए काम करती रहती है। विदित हो कि, हाल ही में एक व्हाट्सऐप अकाउंट को चार फोन पर चलाने का फीचर देने के बाद अब कंपनी यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आ गई है। व्हाट्सऐप ने अब यूजर्स के लिए नया WhatsApp Chat Lock फीचर जारी कर दिया है, हालांकि अभी ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन व्हाट्सऐप का ये नया फीचर बेहद ही दिलचस्प है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here