मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को ग्वालियर के डबरा स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, गुरुवार शाम नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब डबरा और सिमिरियाताल स्टेशन के बीच पहुंची तो यहां ट्रैक पर खड़ी गाय ट्रेन से टकरा गई। मीडिया की माने तो रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम को हुए हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे डबरा और समिरियाताल स्टेशन के बीच पहुंची थी। इस दौरान यह एक गाय से टकरा गई। इसके बाद चालक ने डबरा स्टेशन से पहले ओवरब्रिज के पास ट्रेन को रोका। सूचना मिलने के बाद टेक्निकल स्टाफ और आरपीएफ टीम भी मौके पहुंची। टेक्निकल स्टाफ से हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन को 15 मिनट बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #VandeBharatExpress #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें