हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीडिया की माने तो, हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम करने वालों की तलाश में उत्तर प्रदेश सीमा से लेकर राजस्थान सीमा और मेवात के नूंह तक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 14 गांवों से साइबर क्राइम से जुड़े 125 हैकर्स और साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के लगभग 5 हजार जवानों को 100 से ज्यादा टीमों में बांटा गया था। जिन्होंने इस कार्रवाई को बड़े योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के लिए यह तय हुआ कि 5 हजार पुलिसकर्मियों की 100 से अधिक टीमें बनानी होंगी। हर जिले से पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। गुड़गांव से भी 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के अलावा 10 क्राइम ब्रांच यूनिट व अन्य पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। 1 एसपी, 8 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित 5 हजार पुलिसकर्मियों की 100 टीमें बनाई गई। उन्होंने साइबर ठगी का नया हॉट-स्पॉट बन रहे मेवात में साइबर ठगों पर ठिकानों पर रेड की। नूंह के पुन्हाना कस्बे के बिछौर थाना एरिया के 14 गांवों में 300 लोकेशन पर हुई इस कार्रवाई में अलग-अलग जिलों के 5 हज़ार पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस दौरान पहले से आइडेंटिफाई किए गए आरोपियों, उनके साथियों व परिचितों को मिलाकर करीब 125 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब इनसे पूछताछ कर वेरिफाई किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें