श्रीलंका को आर्थिक संकट से निकलने और अन्य विकास भागीदारों से वित्तीय मदद देने के लिए IMF ने पिछले महीने राहत पैकेज को मंजूरी दी थी। श्रीलंका ने इस संकटकाल में उसकी मदद करने के इस कदम को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए इसका स्वागत किया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका की संसद ने देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए शुक्रवार को तीन अरब अमेरिकी डॉलर के अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। कई साल के कुप्रबंधन और कोविड महामारी के बाद श्रीलंका भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, श्रीलंका को आर्थिक संकट से निकलने और अन्य विकास भागीदारों से वित्तीय मदद देने के लिए आईएमएफ ने पिछले महीने राहत पैकेज को मंजूरी दी थी। श्रीलंका ने इस संकटकाल में उसकी मदद करने के लिए इस कदम को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए इसका स्वागत किया था। तीन दिन चर्चा के बाद शुक्रवार को 225 सदस्यों वाली संसद में 120 सदस्यों ने इस समझौते के पक्ष में वोट किया जबकि 25 सदस्यों ने इसका विरोध किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें