“मन की बात”100वाँ एपिसोड: ये कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है-पीएम मोदी

0
90

आज “मन की बात” के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, मन की बात कार्यक्रम मेरे लिए अस्था-पूजा है, उन्होंने कहा कि, ये मन की बात कार्यक्रम, कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि, हमें दूसरों के गुणों की पूजा करना चाहिए क्योंकि हमें दूसरों के गुणों से सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि, मन की  बात जनता का प्रसाद है और मेरे लिए प्रसाद की थाली की तरह है। उन्होंने बताया कि, मन की बात से चुनौतियों को समाधान मिला है। इससे हर वर्ग-हर आयु के लोग जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि, 3 अक्टूबर 2014 को विजया दशमी के दिन हम सबने मिलकर ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की थी। विजया दशमी यानी, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व, ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है।

यह एक ऐसा पर्व, जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। उन्होंने बताया कि, मेरे लिए ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है ‘मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है। ‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत मैंने हरियाणा से ही की थी ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैंने अपने एपिसोड में इसका जिक्र किया। जल्द ही यह ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान वैश्विक हो गया। इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि, इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं G-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं। यह भी एक वजह है कि Education के साथ-साथ Diverse Global Cultures को समृद्ध करने के लिये हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में आज कहा कि, आज देश में Tourism बहुत तेजी से Grow कर रहा है। हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ़ रखना बहुत ज़रूरी है। ये Tourism Industry की बहुत मदद करेगा।

Image source: BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here