प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन, डेनमार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि – “भाषा कोई भी हो, लेकिन हम सभी के संस्कार भारतीय ही हैं।हमारी खाने की थाली बदल जाती है, टेस्ट बदल जाता है, लेकिन स्नेह से बार-बार आग्रह करने का भारतीय तरीका नहीं बदलता।हम राष्ट्र रक्षा के लिए मिलकर खड़े होते हैं, राष्ट्र निर्माण में मिलकर जुटते हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा की-
“एक भारतीय, दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि के लिए, उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है। अनेक बार जब मेरी world leaders से मुलाकात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं।”
पीएम नरेंद्र मोदी के उक्त संदेश को बीजेपी ने अपने ट्विटर के माध्यम से शेयर किया।
Image Source : Twitter @BJP4India