पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की डिलीवरी लेने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बॉर्डर के करीब 400 मीटर की दूरी पर घूम रहे थे। भारत पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पंजाब के दो तस्करों को वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेजते हुए BSF जी ब्रांच और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर भारत पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह तस्कर रात को खराब मौसम का फायदा उठाकर बॉर्डर के पास पहुंचे और वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेज रहे थे, ताकि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों हीरोइन की तस्करी की जा सके। विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस ने गांव 23 केडी में संयुक्त नाकाबंदी कर रखी थी। पकड़े गए तस्करों के पास से एक देशी कट्टा एक कारतूस, भारतीय मुद्रा, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें