जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मीडिया की माने तो, NIA ने आतंकवाद संबंधी मामलों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर से NIA ने टेरर फंडिंग के मामले में किश्तवाड़ में 5 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इसके साथ ही साथ बारामूला के 11 ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की। टेरर फंडिंग और ओवर ग्राउंड नेटवर्क के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि घाटी में लगातार आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं। जिसके बाद से ही घाटी में लगातार सुरक्षाबलों, स्थानीय पुलिस और NIA के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अब गुरुवार को NIA ने बड़ी कार्रवाई की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर जमात-ए-इस्लामी से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है। किश्तवाड़ में 5 और बारामूला में 11 जगहों पर तलाशी जारी है। NIA ने कहा कि, जेईआई चैरिटी के नाम पर इकट्ठा किए गए धन को लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों को कश्मीर में आतंकवादी हमले करने के लिए दे रही है। NIA ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें