जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 5 जवान शहीद हो चुके हैं। मीडिया की माने तो, राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे। घटनास्थल पर सेना का हेलीकॉप्टर भी उड़ते हुए देखा गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह मौके पर मौजूद हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। आईईडी ब्लास्ट में करीब एक अफ्सर समेत कुछ जवान घायल बताए जा रहे हैं। जिनको हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया गया। इस ब्लास्ट और मुठभेड़ के बीच कई आतंकी भी घायल हैं। ऐसे में राजौरी की यह घटना होना बड़ी बात है। राजौरी में इस घटना के बाद से ही इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही वारदात वाली जगह पर सेना के आलाधिकारी डेरा डाले हुए हैं। राजौरी में 5 जवानों की शहादत के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह राजौरी पहुंच चुके हैं। जिसके बाद सेना के अधिकारी मिलकर 10 घंटे से ज्यादा समय से चल रहे ऑपरेशन को लेकर रणनीति तैयार करने में लगे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें