PM मोदी 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। मोदी के चार बड़े कार्यक्रम रखे गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी राजसमंद में नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। सिरोही में विकास कार्य करने का कार्यक्रम है। माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पीएम मोदी विजिट करेंगे। साथ ही आबू रोड पर मानपुर एयर स्ट्रिप के पास PM मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें आसपास के कई जिलों से बीजेपी नेता कार्यकर्ता और आदिवासी क्षेत्र के लोग आएंगे। ये जनसभा करके मोदी अपना वादा पूरा करेंगे, जो पिछले दिनों उन्होंने गुजरात के अम्बाजी से आबू रोड आते वक्त रात के 10 बज जाने पर आबूरोड पर उनका इंतजार कर रहे लोगों की सभा को संबोधित नहीं करके किया था और तीन बार झुककर लोगों को प्रणाम कर कहा था जल्द वापस आऊंगा और संबोधित करूंगा। दरअसल मोदी ने रात 10 बजे माइक बंद होने का समय होने और रात को शोर नहीं करने के नियमों की पालना में यह मैसेज दिया था। अब वो वादा मोदी निभाएंगे।
मीडिया की माने तो, PM मोदी 10 मई को राजस्थान दौरे पर आएंगे। इस दौरान नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन भी करेंगे। इस दिन आबूरोड में PM मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी वर्ष को देखते हुए यह कयास लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। PM मोदी की जनसभा के लिए भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। PM मोदी के इस दौरे पर सभी की नजरें हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें