ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगा दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरदराज इलाके मड़वा के मचना जंगलों में ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद अब सेना की तरफ से इसे संचालन के लिए रोक दिया गया। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के दौरान इसमें एक जवान ने बलिदान दे दिया था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें तीन लोग सवार थे और तीनों जख्मी हुए थे। उन्हें इलाज के लिए उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया था। अब रक्षा अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि ALH हेलिकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल के साथ सेना, नौसेना और वायु सेना सहित तीनों रक्षा बलों द्वारा संचालित किया जाता है। इससे पहले मुंबई में हुए हादसे के बाद भारतीय सेना ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की तरफ से इसके संचालन पर रोक लगा दी गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें