बारहवीं सब-जूनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप आज से गोवा में शुरू हो रही है। इसमें 29 टीम भाग ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है। क्वार्टरफाइनल मैच 12 मई को और सेमीफाइनल मैच 14 मई को खेले जाएंगे। फाइनल 15 मई को होगा।
पूल-ए में झारखंड, गुजरात और उत्तराखंड की टीम हैं, जबकि पूल-बी में हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ हैं। पूल-सी में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और बंगाल की टीमें शामिल हैं। पूल-डी में मणिपुर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश तथा दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव को रखा गया है। पूल-ई में ओडिसा, आंध्र प्रदेश, केरल और मिजोरम की टीमें हैं। पूल-एफ में पंजाब, दिल्ली, पुदुचेरी और गोवा शामिल हैं। बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना तथा जम्मू और कश्मीर की टीमों को पूल-जी में डाला गया है, जबकि पूल-एच में चंडीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और असम की टीमें शामिल हैं।
courtesy newsonair