बंगाल की खाड़ी में तेजी से तूफान विकसित हो रहा है। इसके चलते 8 मई से 12 मई तक भारी बारिश के आसार हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 9 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर इस चक्रवाती तूफान में तीव्र होने की संभावना है। इसके चलते ओडिशा के अलावा दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने इस संभावित तूफान को ‘चक्रवात मोचा’ नाम दिया है। 9 से 12 मई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मौसम कार्यालय ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में रविवार से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों समेत देश के कई हिस्सों में बारिश व ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में ओले पड़ने एवं दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें